कनाडा भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 05:42 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): युवक को कनाडा भेजने का झांसा दे उससे लाखों रुपए ठगने वाले दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जांच के बाद पर्चा दर्ज किया है। थाना सिटी के ए.एस.आई. नरेश कुमार के अनुसार जतिन निवासी गांधी नगर ने जिला पुलिस को सितंबर माह में शिकायत दी थी कि उसने कनाडा जाने के लिए अमित खोखर निवासी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी और जगजीत सिंह निक्कू निवासी करनाल के साथ संपर्क किया। 

उक्त लोगों ने उसे ओन्टारियो के नियाग्रा कॉलेज में दाखिला दिलवाने का झांसा दे फीस के रूप में उससे विभिन्न समय पर 7 लाख 78 हजार 506 रुपए ले लिए। पैसे देने के बावजूद जब उन्होंने ना तो उसे विदेश भेजा और ना ही उसकी धनराशि वापिस लौटाई तो उसने पुलिस के पास शिकायत दी। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का पर्चा दर्ज कर लिया गया है और अगली कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kalash