पावरकॉम के 2 सदस्यों ने गोइंदवाल साहिब प्लांट के दौरे के बाद सौंपी रिपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 02:54 PM (IST)

पटियाला (परमीत): पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकॉम) की 2 सदस्यीय टीम ने कल देर शाम गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट का दौरा किया जोकि कोयले की कमी के कारण बंद करना पड़ा है। इस टीम ने बताया कि प्लांट में सिर्फ  कारपेट कोयला पड़ा है,जोकि असली ज्वलनशील कोयले के भंडार से पहले बिछाया जाता है। डायरैक्टर जैनरेशन इंजी. एस.के. पुरी ने बताया कि पावरकॉम इस मामले में कानूनी राय ले रहा है और गोइंदवाल साहिब प्लांट के प्रबंधकों के साथ हुए समझौते के अंतर्गत तय शर्तों की जांच पड़ताल के बाद जो भी कानूनी कार्रवाई बनती होगी, वह की जाएगी। पहले प्लांट प्रबंधकों को नोटिस जारी किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि गोइंदवाल साहिब प्लांट के प्रबंधकों की तरफ  से 8 रैक कोयले के बुक करवाए गए हैं जिनमें से 5 रास्ते में हैं। इनमें से कुछ आज पहुंचने की संभावना है। पावरकॉम के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरैक्टर इंजी. बलदेव सिंह सरां ने बताया कि गोइंदवाल साहिब प्लांट से 491 मैगावाट बिजली प्राप्त होने की आशा थी परंतु प्लांट बंद होने के कारण यह सप्लाई ठप्प हो गई है। याद रहे कि कल चेयरमैन इंजी. सरां ने बताया था कि गोइंदवाल साहिब प्लांट के प्रबंधकों की तरफ  से स्टाक रजिस्टर में 4 दिन का कोयला प्लांट में उपलब्ध होने की बात कही गई थी जबकि बुधवार की रात यह प्लांट यह कह कर बंद कर दिया गया कि कोयला खत्म हो गया है। 

swetha