हनुमानगढ़-अबोहर एक्सप्रैस के रूट का चंडीगढ़ तक विस्तार

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 04:01 PM (IST)

अबोहर: पिछले कई माह से पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व गुरदासपुर सांसद सुनील जाखड़ व श्रीगंगानगर के सांसद निहालचंद मेघवाल द्वारा किए जा रहे सतत प्रयास आज सार्थक सिद्ध हुए जब रेलवे ने हनुमानगढ़ से अबोहर-फाजिल्का-फिरोजपुर के रास्ते चल रही 14602 एक्सप्रैस गाड़ी के रूट का लुधियाना के बाद चंडीगढ़ तक विस्तार कर दिया है। 

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जब यह रेलगाड़ी पहुंची तो रेलवे यात्री संघ (उत्तर क्षेत्र) के महासचिव हनुमानदास गोयल व अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय सचिव अशोक गर्ग ने इसका स्वागत किया। उन्होंने गार्ड विशाल मोंगा व चालक रवि धवन का माल्यार्पण व मिठाई द्वारा अभिनंदन किया। इस अवसर पर स्टेशन उप अधीक्षक सुशील गोयल सहित स्टाफ भी मौजूद था। 

मूल रूप से यह गाड़ी फिरोजपुर-फाजिल्का-अबोहर-श्रीगंगानगर मार्ग पर चलाई गई थी, लेकिन बाद में यात्रियों की पुरजोर मांग पर इसका विस्तार राजस्थान में हनुमानगढ़ व पंजाब में 14630 क्रमांक देकर लुधियाना तक कर दिया गया। सांसद सुनील जाखड़ व निहालचंद मेघवाल ने बीते 6 माह में कई बार रेलमंत्री पीयूष गोयल व रेल रा’यमंत्री मनोज सिन्हा से मुलाकात करके आग्रह किया था कि इस गाड़ी का चंडीगढ़ तक विस्तार किया जाए क्योंकि उद्यान आभा एक्सप्रैस कई बार  धुंध के कारण रद्द कर दी जाती है या इसे आगरा तक सीमित कर दिया जाता है उस स्थिति में चंडीगढ़ के  लिए इस गाड़ी के साथ जोड़े जाने वाले शयनयान की सुविधा वापस ले ली जाती है। इससे न केवल श्रीगंगानगर बल्कि अबोहर व फाजिल्का के यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

Vatika