पैंटन टैंक तबाह करने वाले शहीद अब्दुल हमीद को किया याद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 01:23 PM (IST)

फिरोजपुर(मल्होत्रा): पाकिस्तान के साथ सितम्बर 1965 में हुए युद्ध दौरान पैंटन टैंकों को तबाह कर भारतीय सेना की शौर्य गाथा लिखने वाले हवलदार अब्दुल हमीद की याद में सेना की गोल्डन ऐरो-डिवीजन द्वारा सोमवार आसल उत्ताड़ में यादगारी दिवस मनाया गया। 

डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांङ्क्षडग की अगुवाई में आसल उत्ताड़ में एकत्रित हुए विभिन्न सैन्य अधिकारियों ने शहीद अब्दुल हमीद को याद करते हुए कहा कि 
उन्होंने भारत-पाक युद्ध में 100 के करीब पैंटन टैंकों को रोक कर  उनमें से कई टैंकों को ध्वस्त कर भारत की विजय का परचम फहराया। ऐसी मिसालें भारतीय इतिहास में बहुत कम मिलती हैं। उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र प्रदान किया गया था। इस समारोह में सेना अधिकारियों के अलावा पूर्व सैनिक, क्षेत्र निवासी भारी संख्या में शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

Vatika