सेहत मंत्री बलबीर सिद्धू ने राइस मिलरों के साथ की मीटिंग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 09:41 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया,निखंज,सुमित): राइस मिलर एसोसिएशन की मीटिंग किसान सोलवेंट पर संपन्न हुई। इस मीटिंग में सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, विधायक परमिंदर सिंह पिंकी, जिला प्रधान कांग्रेस रंजम कामरा, रजिंदर छाबड़ा उप चेयरमैन पंजाब के अलावा राइस मिल इंद्रजीत सिंह मदान, अश्वनी सिडाना आदि राइस मिल के सदस्य उपस्थित थे। इस मीटिंग दौरान राइस मिलरों की तरफ से एक ज्ञापन बलबीर सिंह सिद्धू को दिया गया जिसमें सरकार से मांग की गई कि सरकार 2018-19 की तरह धान की पॉलिसी को चालू वर्ष दौरान लागू करें। 

उन्होंने यह भी मांग की कि जिला फाजिल्का में परमल धान की आमद कम होने के कारण फिरोजपुर जिले का धान पहिले जिला फाजिल्का को दिया जाएगा। उधर राइस मिलरों की तरफ से राज्य स्तरीय हड़ताल में शामिल होने की बजाए सरकार के साथ चलने का भरोसा दिया गया। राइस मिलरों को बलबीर सिंह ने संबोधन करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार का हर कदम बेहतरी के लिए हो तथा अगर राइस मिलरों को आगामी सीजन के लिए मुश्किलें आ रही हैं तो इनका हल जरुर करवाया जाएगा। उधर कांग्रेस कमेटी के जिला प्रधान रंजम कामरा ने किहा कि जिला फाजिल्का के राइस मिलर सरकार के साथ खड़े है तथा भविष्य में हड़ताल का समर्थन नहीं करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News