बीच सड़क बेकाबू हुई तेज रफ्तार थार, दुकान से टकराई, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 06:40 PM (IST)

अबोहर : स्थानीय पुराने सुनील सुधीर सिनेमा के निकट बनी एक दुकान में आज तडके एक तेज रफ्तार थार गाडी इतनी जोर से टकराई कि दुकान ताश के पत्ते की तरह ढह ढेरी हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई दुकान के भीतर या उसके निकट नहीं था वरना जानी नुकसान भी हो सकता था। जानकारी के अनुसार आज प्रात करीब 4 बजे एक तेज रफतार थार गाडी जब इस मार्ग से मुड़ने लगी तो गति तेज होने से उसका नियंत्रण बिगड गया और वह कार्नर में बनी कनफेंक्शरी की दुकान में जा घुसी जिससे दुकान पूरी तरह से टूट गई और कुछ हिस्सा गाडी के ऊपर भी गिर गया। आसपास के लोगों ने यह घटना देख इसकी सूचना पुलिस हैल्पलाईन को दी जिस पर पुलिस कर्मचारी मौके पर पहंुचें और घटना का जायजा लिया।

मौके पर पहुंचें दुकान मालिक ने बताया कि आज प्रात करीब साढे चार बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान गिर गई है जब वे मौके पर पहुचें तो एक थार गाडी उनकी दुकान में टकराई हुई थी जिससे उनकी दुकान का सारा सामान मलबे में दब गया और लाखों रुपए का नुकसान हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News