‘हुसैनीवाला बॉर्डर खुलवाओ’ रैली में लोग बड़ी संख्या में लेंगे हिस्सा : भुल्लर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 01:04 PM (IST)

फिरोजपुर(परमजीत): फिरोजपुर के गांव झाड़ीवाला में केवल सिंह झाड़ीवाला की अध्यक्षता में शिरोमणि अकाली दल (अ) की मीटिंग गुरुद्वारा साहिब में की गई। मीटिंग में गुरचरन सिंह भुल्लर जिला प्रधान सहित अन्य कई नेता पहुंचे। गुरचरन सिंह भुल्लर ने कहा कि 30 मार्च होने बाली ‘किसानी जवानी बचाओ’ और ‘हुसैनीवाला बॉर्डर खुलवाओ’ रैली संबंधी विचार चर्चा की गई। भुल्लर ने कहा कि आज किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं। 

पंजाब में कानून को अफसरों ने छींके पर टांग दिया है और जो भी सरकार का नेता है उसका अफसरों पर दबाव है और दबाव कारण अफसर गलत पर्चे दर्ज किए जा रहे हैं, दफ्तरों में गलत तरीकों से लोगों के फैसले करवाए जा रहे हैं। पूर्व सरकार की तरह रेत-बजरी की लूट हो रही है। हर कोई झूठ बोलकर सरकार बना लेता है और फिर लोगों को मुंह नहीं दिखाता।

यदि आप चाहते हो कि पंजाब में कानून का राज आए, बच्चे पंजाब में रहने या हुसैनीवाला बॉर्डर खोलकर फिरोजपुर को तरक्की पर लाया जाए और बॉर्डर खुलने साथ किसान, जवान, दुकानदार, मजदूर आदि अमीर हों तो 30 मार्च को दाना मंडी फिरोजपुर कैंट में पहुंचकर सिमरनजीत सिंह मान के विचार सुनें। 

Punjab Kesari