सरहदी क्षेत्रों में दरिया का जलस्तर 1 फुट बढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 01:08 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया,सुमित): जलालाबाद के साथ लगते सरहदी इलाकों में बह रहे सतलुज दरिया में जलस्तर 1 फुट बढऩे से किसानों की मुश्किलें और बढऩे के आसार हैं। पिछले 2 दिनों से ढाणी नत्था सिंह और अन्य सरहदी गांवों की दरिया के अधिक पानी के कारण फसल पहले ही चपेट में आ चुकी है जिससे जनजीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से आधा दर्जन के करीब गांवों में एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद गांव वासी अभी अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि अगर पानी स्तर उनके घरों में दाखिल होता है तो वह छतों पर बैठ कर वक्त गुजार लेंगे परन्तु उनका घरों को छोड़ कर जाना मुश्किल है। इस दौरान गांव नत्था सिंह वाली ढाणी के साथ लगती ढाणियों का दरिया में पानी ज्यादा होने के कारण संपर्क आपस में टूटा हुआ है।

लोग प्रशासन की ओर से दी बेड़ी के जरिए आ-जा रहे हैं। बेड़ी चालक जगीर सिंह को गिला है कि वह पिछले 15 सालों से बेड़ी चलाकर लोगों की सेवा करता आ रहा है परन्तु सरकार या प्रशासन की ओर से उसकी कोई मदद नहीं की जाती। बाढ़ प्रभावित गांव पीरे के उताड़, बादलके पहुंचे एस.डी.एम. केशव गोयल के साथ संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि मामला मेरे ध्यान में लाया गया है। बेड़ी चालक को मानभत्ता दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से इस मुश्किल घड़ी में सरकार और प्रशासन की ओर से लोगों की मदद के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। यहां किसी तरह की कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News