भारतीय किसान यूनियन (कादियां) ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 02:15 PM (IST)

फाजिल्का(नागपाल): भारतीय किसान यूनियन (कादियां) ने अपनी मांगों संबंधी आज जिलाधीश ईशा कालिया को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर यूनियन सदस्यों ने बताया कि अनाज मंडियों में जो गेहूं सरकारी एजंैसियों ने खरीदी है, आढ़तिए किसानों से प्रति गट्टा 1 से डेढ़ रुपए तक अधिकारियों व इंस्पैक्टरों के लिए काट रहे हैं।

गेहूं व धान की ट्राली से फसल की उतरवाई आगामी सीजन से बिल्कुल बंद की जाए क्योंकि प्रत्येक किसान लिफ्ट के द्वारा ट्राली खाली करता है लेकिन किसान से 2.06 पैसे प्रति 50 किलो बैग काटे जा रहे हैं, को बंद किया जाए, जब किसानों की फसल की तुलाई हो जाए और जे फार्म जारी होने की तिथि से ही किसान के खाते में किसान की फसल जमा की जाए, सीजन शुरू होने से पहले कमीशन एजैंटों के साथ बैठक होती है, उसमें किसान यूनियनों को शामिल किया जाए ताकि वे अपनी समस्याओं संबंधी जानकारी दे सकें। 
 

Vatika