जो सुखबीर नहीं कर सके वह विधायक आवला के प्रयासों से हुआ संभवः काका कम्बोज

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 06:41 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया, सुमित): पिछले लम्बे समय से हलका जलालाबाद के साथ सम्बन्धित सुहेलेवाला माइनर ने निर्माण कार्य की मांग को राज्य के खजाना मंत्री की ओर से अपने वित्त बजट दौरान पास करके सम्बन्धित किसानों के लिए कृषि का रास्ता आसान करने का रास्ता तैयार कर दिया है और जो यह काम जो पिछले लम्बे समय दौरान हलका विधायक रहे सुखबीर सिंह बादल के समय नहीं हुआ और आखिरकार विधायक रमिंदर आवला की रहनुमाई में पंजाब के वित्त बजट में पास हुआ। यह विचार कांग्रेसी नेता सुखविंदर सिंह काका कम्बोज ने मीडिया के साथ बातचीत करते प्रकट किए। 

उन्होंने कहा कि सुहेलेवाला मायनर को बनाने की मांग किसानों की तरफ से लम्बे समय से रखी जा रही थी और आखिरकार विधायक रमिंदर आवला और राज्य के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने इस मामले को पूरी गंभीरता के साथ लिया और विधान सभा के बजट सैशन में राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने 15 करोड़ रुपए का बजट सुहेलेवाला माइनर के लिए रखा। काका कम्बोज ने कहा कि जो किसान सिंचाई की अनुपस्थिति कारण अपनी, जमीनें बेचने के लिए तैयार थे आज इस बजट के पास होने के कारण किसानों को भविष्य में सिंचाई के साधन विकसित होने की आशा पूरी होने की उम्मीद जागी है।

Mohit