खालसा दल के नेतृत्व में सिख जत्थेबंदियां 26 को करेंगी मार्च

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 02:28 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): सिख संगतों से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर खालसा दल के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर, एकनूर खासला फौज, गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी, दशमेश गुरमीत प्रचार लहर व निहंग संस्थाओं की तरफ से जीरा में मार्च किया जाएगा।

इस संबंधी सिख संस्थाओं के नेता लखबीर सिंह सिधाना, जत्थेदार बबलदेव सिंह जोगेवाला, जत्थेदार रमेश सिंह, जत्थेदार गुरभाग सिंह, बाबा हरदीप सिंह महिराज, सुरजीत सिंह खालस्तानी, गजीत सिंह खोसा, गुरविन्द्र सिंह बठिंडा ने प्रैस कांफ्रैंस के दौरान बताया कि इस मार्च में प्रदर्शनकारियों की तरफ से 70 वर्षीय संवैधानिक गुलामी खिलाफ आवाज बुलंद करने के साथ-साथ बहिबल कलां गोली कांड के दोषियों को सजा दिलवाने, सजा पूरी कर चुके सिख राजनीतिक नजरबंदों को रिहा करने, भारती संविधान व कानूनों के दौहरे मापदंडों की मार झेल रहे अल्पसंख्यकों को एकजुट होने के लिए अपील करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मार्च की सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं और यह मार्च 26 जनवरी को जीरा बस स्टैंड के नजदीक से शुरू होगा और पुरानी कचहरी से वापस मेन चौक पर पहुंच कर समाप्त होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News