किसान मजदूर संघर्ष कमेटी का प्रतिनिधिमंडल SSP एवं DC से मिला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 03:18 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पंजाब प्रधान सतनाम सिंह पन्नू की अध्यक्षता में डी.सी. फिरोजपुर रामवीर एवं एस.एस.पी. फिरोजपुर प्रीतम सिंह से मिला और उनके साथ बैठक की। इस दौरान किसान नेताओं ने कुछ दिन पहले गांव लोहका खुर्द में गरीब परिवारों को कानूनी तौर पर मिले 5-5 मरले के प्लाटों पर बने मकान को गिराने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। 

किसान नेताओं ने डी.सी. व एस.एस.पी. से कहा कि उक्त गरीब 77 परिवारों को बेघर करने वाले आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें मजबूर होकर संघर्ष का रास्ता न अपनाना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने जीरा में शांतमयी ढंग से धरना दे रहे लोगों पर अत्याचार व शव को खुर्द-बुर्द करने के मामले की जांच करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। 

Vatika