मांगों को लेकर सैंकड़ों किसानों, मजदूरों व महिलाओं का DC दफ्तर के बाहर धरना शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 11:34 AM (IST)

फिरोजपुर(कुमार,मनदीप, मल्होत्रा, परमजीत): किसान संघर्ष कमेटी पंजाब के बैनर तले आज सैंकड़ों किसानों, मजदूरों व महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर संघर्ष का बिगुल बजाते हुए डी.सी. दफ्तर के बाहर 3 दिवसीय धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। 

इस दौरान किसानों, मजदूरों व महिलाओं ने सरकार की किसान व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और कहा कि वे 3 दिन तक अपनी मांगों को लेकर यहीं डी.सी. कार्यालय के बाहर बैठकर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रधान सतनाम सिंह पन्नू, जिला प्रधान सुखदेव सिंह मंड, साहिब सिंह दीनेके, धर्म सिंह सिद्धू ने कहा कि किसानों व मजदूरों की मानी हुई मांगों के साथ-साथ अन्य मांगों संबंधी मांग-पत्र डिप्टी कमिश्नरों के जरिए पंजाब सरकार को भेजा जा चुका है। यदि उक्त मांगों को पंजाब सरकार ने तुरंत पूरा नहीं किया तो 23 अगस्त को पंजाब भर में रेल का चक्का जाम किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार व प्रशासन की होगी।

मुख्य मांगें 
-सरकार चुनाव के दौरान किसानों व मजदूरों के साथ किए वायदे पूरे करे।
-किसानों के गन्ने का 716 करोड़ का बकाया ब्याज सहित रिलीज किया जाए।
-किसानों व मजदूरों का सारा कर्जा माफ किया जाए।
-डा. स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू की जाए, 
-धक्के से किसानों व अन्य लोगों की दबाई गई जगहों को वापस उन्हें सौंपा जाए। 

Vatika