कुरुक्षेत्र में इलैक्ट्रॉनिक-इंटरलॉकिंग की वजह से कई गाड़ियां रहेंगी रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 10:47 PM (IST)

फिरोजपुर(आनंद): कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य 25 जुलाई से किया जाएगा। यह कार्य 28 जुलाई तक चलेगा जिससे कई ट्रेनें प्रभावत होंगी। इस वजह से लम्बी दूरी की कई टे्रनों को रद्द किया गया है जबकि कई का मार्ग तबदील किया गया है जिस कारण हजारों यात्रियों को परेशानी होगी।

इन गाडिय़ों का बदला जाएगा मार्ग 
इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से जयपुर-चंडीगढ़ (19718), अम्बाला-पानीपत, (14649) जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रैस, (14649)मुरादाबाद-सहारनपुर के रास्ते, फाजिल्का-दिल्ली (14732)जाखल के रास्ते, (14217) ऊंचाहार एक्सप्रैस मेरठ-सहारनपुर के रास्ते, (12414) जम्मूतवी-अजमेर अंबाला-सहारनपुर के रास्ते, (12266) जम्मूतवी-दिल्ली सराय-रोहिल्ला लुधियाना-धूरी के रास्ते,(14034) कटड़ा-दिल्ली जम्मू मेल मेरठ-गाजियाबाद के रास्ते, (15708) अमृतसर-कटिहार मेरठ के रास्ते, बांद्रा-जम्मूतवी (12925)तथा जयनगर-अमृतसर (14649) 26 जुलाई को अपने बदले हुए मार्ग नई दिल्ली-गाजियाबाद तथा सहारनपुर के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जाएंगी वहीं जम्मूतवी-टाटानगर (18101),जम्मू तवी-अहमदाबाद (12414) अंबाला-सहारनपुर के रास्ते, जम्मू तवी-दिल्ली (12266) लुधियाना-धूरी-जाखल के रास्ते, कटड़ा-दिल्ली(14034),अमृतसर-कटिहार (15708) 28 जुलाई तथा अंबाला-सहारनपुर, फाजिल्का-दिल्ली (14732) धूरी-जाखल 27 तथा 28 जुलाई को बदले रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाएंगी। 

इंटरलॉकिंग कार्य की वजह 
सेे (11078) जम्मूतवी-पुणे, (12426)जम्मूतवी-नई दिल्ली, होशियारपुर-दिल्ली (14012),अमृतसर-बांद्रा (12926), (12715 नांदेड़-अमृतसर, (12715)सचखंड एक्सप्रैस, (12426) जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रैस गाडिय़ां कई घंटे तक प्रभावित रहने की प्रबल संभावना है।

Vaneet