50 बोतल नाजायज शराब सहित 3 व्यक्तियों को किया काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 03:33 PM (IST)

जलालाबाद (बजाज): थाना सिटी और थाना सदर की पुलिस ने सवा 50 बोतल नाजायज शराब समेत 3 व्यक्तियों को काबू किया है। थाना सिटी में दर्ज पर्चे के जांच अधिकार -कम -एस.आई. मनजीत सिंह ने बताया कि बीते दिन देर रात करीब 9 बजे वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे तो इस समय पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि जगसीर सिंह पुत्र मल्ल सिंह निवासी महालम और बलविन्दर सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी पालीवाला नाजायज शराब बेचने के लिए जलालाबाद आ रहे हैं, जिस करके पुलिस पार्टी की तरफ से पैनशिया स्कूल जलालाबाद के पास नाकाबंदी की गई और इस दौरान उक्त दोनों कथित दोषी व्यक्तियों को सवा 40 बोतल नाजायज शराब सहित हिरासत में ले लिया। 

उधर, थाना सदर जलालाबाद में दर्ज मामले के जांच अधिकारी कम सब इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि बीते दिन गश्त दौरान पुलिस पार्टी को मिली सूचना के आधार पर गांव सुखेरा बोदला के नजदीक नहर के पुल के पास नाकाबंदी करके मनजीत सिंह पुत्र महेन्दर सिंह निवासी मोहनके उताड़ (थाना गुरूहरसहाए) को सवां 10 बोतल नाजायज शराब समेत काबू किया है। उक्त दोनों थानों में अलग अलग मुकदमों में 61 -1-14 आबकारी एक्ट अधीन मामला दर्ज किया है। थाना सदर की पुलिस ने नामजद कथित दोषी व्यक्ति मनजीत सिंह को बर जमानत पर रिहा कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News