मार्कीट कमेटी ने तय किए सब्जी-फलों के भाव

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 03:50 PM (IST)

अबोहर (स.ह.): कर्फ्यू दौरान सब्जी व फल विक्रेताओं द्वारा अधिक भाव वसूलने की मिल रही शिकायतों के बाद हरकत में आए प्रशासन ने सब्जी व फल के रेट तय कर दिए हैं तथा साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर तय भावों से अधिक दामों पर फल व सब्जी बेची तो दुकानदार विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी अनुसार जिला उपयुक्त के आदेशों अनुसार कर्फ्यू के बावजूद सब्जी व फलों की रोजाना बिक्री की छूट दी जा रही है लेकिन कुछ दुकानदार कालाबाजारी कर सब्जी-फल अधिक दामों पर बेच रहे हैं। शिकायत मिलने के पश्चात मार्कीट कमेटी सचिव सुलोध बिश्नोई ने उपायुक्त के आदेशों पर फल व सब्जी के रेट तय किए हैं। सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि इसी रेट लिस्ट अनुसार सब्जी-फल खरीदें। अगर कोई विक्रेता आपसे अधिक दाम वसूलता है तो इसकी शिकायत प्रशासन को करें ताकि कालाबाजारी पर अंकुश लग सके।
 

Mohit