आतंकियों से लड़ते वक्त शहीद हुए जवान की याद में बनवाया शहीदी स्मारक

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 03:43 PM (IST)

फिरोजपुर(जैन): सीमा सुरक्षा बल के शहीद हुए जवानों की यादों को संजोने के लिए सैंट्रल इंडस्ट्री सिक्योरिटी फोर्स द्वारा शहीदी स्मारक बनवाए जा रहे हैं ताकि उनकी शहादत आम जनता के लिए प्रेरणास्रोत बन सके। सी.आई.एस.एफ. बठिंडा के डिप्टी कमांडैंट पंकज बालियान ने बताया कि दिसम्बर 1995 में सिपाही ओमप्रकाश निवासी बड़साला जिला ऊना, जोकि बी.एस.एफ. में तैनात था, वह दोहांग असम में आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुआ था, जबकि उसने मैट्रिक तक की शिक्षा फिरोजपुर के डाल चंद जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल से प्राप्त की थी इसलिए उसकी याद में स्कूल में शहीदी स्मारक बनाया गया है। जिसका उद्घाटन करने की रस्म शहीद के पिता रामदास व उप-मंडल अधिकारी हरजीत सिंह संधू ने अदा की।

शहीद के पिता ने कहा : सरकार ने नहीं ली सुध
शहीद के पिता रामदास, बुआ कमला देवी व भाई पूर्ण चंद ने बताया कि ओमप्रकाश ने देश की खातिर अपने प्राण न्यौछावर किए, यह गर्व की बात है, लेकिन सरकार ने मात्र उन्हें मामूली पैंशन देने के अलावा उनके परिवार की सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि अगर सरकार शहीदों के परिवार को एक नौकरी दे तो उनके परिवारों की हालत सुधर सकती है।  

Vatika