मिशन तंदुरुस्त पंजाब : हर दिन चैकिंग पर रहेगा स्वास्थ्य विभाग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 05:18 PM (IST)

फिरोजपुर(मल्होत्रा, परमजीत सोढी): मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों की चैकिंग का काम निरंतर जारी है। फूड सेफ्टी अधिकारी मनजिन्द्र सिंह ने बताया कि इस मिशन के तहत विभाग द्वारा प्रत्येक दिन विशेष चैकिंग की जाएगी जिसमें सोमवार दूध, मंगलवार होटलों की, बुधवार करियाने के सामान की, वीरवार बेकरियों की, शुक्रवार फूड इंडस्ट्रीज की। इसी क्रम में सोमवार नगर के विभिन्न स्थानों पर दूध उत्पादों की दुकानों, दोधियों एवं दूध विक्रेताओं की जांच की गई और सैंपल भरे गए।  

गुरुहरसहाय (आवला): मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत आज स्वास्थ्य विभाग फिरोजपुर की टीम द्वारा स्थानीय शहर गुरुहरसहाय में फल-सब्जियों के सैंपल भरे गए। जानकारी देते हुए ढिल्लों फूड सप्लाई अफसर ने बताया कि आज मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत शहर में फल-सब्जियों के सैंपल लिए गए और कई दूध डेयरियों से भी सैंपल लिए गए। फूड सप्लाई अफसर ढिल्लों ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से तंदुरुस्त पंजाब मिशन चलाया गया है, जिसके चलते हमारी टीम ने शहर गुरुहरसहाय की अलग-अलग दुकानों जैसे कि फल-सब्जियों, दूध की डेयरियों से अलग-अलग किस्म के सैंपल भरे गए हैं।  

Vatika