फिरोजपुर के साथ जोड़े ब्लॉक घल्लखुर्द के 10 गांव

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 01:42 PM (IST)

फिरोजपुर(मल्होत्रा, कुमार, परमजीत): पिछले 40 साल से फिरोजपुर के साथ लगते 10 गांवों के हजारों लोग ब्लॉक घल्लखुर्द के साथ जुड़े होने के कारण परेशानी के आलम में थे। हस्तीवाला, नत्थूवाली, बस्ती खेमकरन, बस्ती वाल्मीकि, पीरूवाला, बग्गे के पिप्पल, बग्गे के खुर्द, पीर अहमद खां, कोतवाल, शाहदीनवाला गांवों के लोगों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए पंजाब सरकार ने इन्हें ब्लॉक फिरोजपुर के साथ जोड़ दिया है। 

विधायक परमिन्द्र सिंह पिंकी ने बताया कि दशकों से इन गांवों के लोगों को अपने काम करवाने के लिए 35-40 किलोमीटर दूर स्थित घल्लखुर्द जाना पड़़ता था, जबकि ये सभी गांव फिरोजपुर के सिर्फ 10 किलोमीटर के दायरे में हैं। पिंकी ने बताया कि इन गांवों के लोगों द्वारा इस समस्या संबंधी उनके ध्यान में लाया गया और उन्होंने इनकी समस्या को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के समक्ष रखकर इसका प्राथमिकता पर हल करवाया। उन्होंने बताया कि गवर्नर पंजाब की अनुमति मिलने के बाद पंजाब सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग ने उक्त 10 गांवों को ब्लॉक फिरोजपुर में जोडऩे संबंधी नोटीफिकेशन नंबर टी2/2907, 27 जून 2018 को जारी कर दिया है।  

Vatika