दशहरे की तैयारियों को लेकर विधायक आवला ने कमेटी सदस्यों व प्रशासनिक अधिकारियों से की मीटिंग

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 05:42 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया, सुमित, टीनू): हलका विधायक रमिन्दर आवला वीरवार को पीर बाबा खाकी शाह में नतमस्तक हुए। इस दौरान जहां उन्होंने दरगाह पर पहुंच कर आशीर्वाद लिया वहीं दशहर कमेटी और शहर निवासियों के साथ मीटिंग करते हुए उद्योगपति अश्वनी सिडाना को दशहरा कमेटी प्रधान और हरभजन दरगन को उप प्रधान नियुक्त किया गया। इस मौके उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और दशहरा कमेटी के साथ दशहरा मनाने और प्रबंधों को ले कर चर्चा की। 

इस मौके एसडीएम सूबा सिंह, डीएसपी पलविन्दर सिंह संधू, थाना सिटी प्रमुख अमरिन्दर सिंह, जरनैल सिंह मुखीजा, शाम सुंदर मैनी, रजिन्दर घीक, चेयरमैन काका कम्बोज, चेयरमैन राज बख्श कम्बोज, हैप्पी संधू, गुरपाल संधू, कश्मीर बहल, डिम्पल कमरा, बंधु कालडा, अनूप मैनी, अमन मुखीजा, मेहर मैनी, अशोक वर्मा, बिट्टू सेतिया, विक्की धवन, अनु वर्मा, बाबा खाकी शाह समाधि के मैंबर शगन लाल मुंजाल, मोहन लाल वधवा, खरैती लाल मोंगा, कश्मीर सिंह, राज सरपंच, राकेश जुनेजा, संजीव गिरधर, राकेश मिड्ढा मौजूद थे। 

इस मौके संबोधन करते विधायक रमिन्दर आवला ने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते इस बार दशहरा मनाया जाना है और इस को ले कर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सलाह मशवरा और सुरक्षा प्रबंधों को मुकम्मल करके ही स्थान निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार जलालाबाद में नए ढंग से दशहरा मनाया जाएगा और ऐतिहासिक होगा। उधर नव नियुक्त किए गए दशहरा कमेटी के प्रधान अश्वनी सिडाना और उप प्रधान हरभजन दरगन ने विधायक आवला और दशहरा कमेटी का धन्यवाद किया और भरोसा दिया कि जो जिम्मेदारी उन को सौंपी है उसको वह तनदेही के साथ निभाएंगे। इस के अलावा भविष्य में दशहरा कमेटी का विस्तार किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News