नांदेड़ साहिब में फंसे श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 01:12 PM (IST)

जीरा (अकालियांवाला): पंजाब के अलग-अलग मुद्दों को लेकर विधानसभा में आवाज बुलंद करने वाले हलका विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने हजूर साहिब नांदेड़ में फंसे श्रद्धालुओं के दर्द को पहचानते उनको वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को पत्र लिखा है।

उन्होंने पत्र में कहा कि सिख धर्म से संबंधित सैंकड़ों श्रद्धालु कुछ दिन पहले तख्त श्री हजूर साहिब तथा तख्त श्री पटना साहिब में दर्शन के लिए गए थे। दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश भर में की गई तालाबंदी के कारण हजारों सिख श्रद्धालु जिनमें भारी संख्या में बच्चे, महिलाएं तथा बुजुर्ग भी शामिल हैं, गुरु धामों में फंस गए हैं। घर से हजारों किलोमीटर दूर गुरुधामों पर बैठी सिख संगत को उनके घरों तक पहुंचाने की बेहद जरूरत है। हलका विधायक ने कहा कि उनको लाने के लिए जरूरी ट्रांसपोर्ट का प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर उक्त संगत को 14 दिन तक स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में स्कूली इमारतों में एकांतवास में रखने के ठोस प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ज्यादातर श्रद्धालु माझा क्षेत्र से संबंधित हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News