25 सालों से टकसाली अकाली परिवार ने पकड़ा कांग्रेस विधायक रमिंदर आंवला का हाथ

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 03:01 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया,सुमित): पंजाब राज्य अंदर जहां शिरोमणि अकाली दल की अपेक्षा कई दिग्ज नेता टूट रहे हैं। वहीं जलालाबाद हलके अंदर भी अकाली समर्थक परिवारों का कांग्रेस की बेड़ी में सवार होने का सिलसिला लगातार आगे बढ़ रहा है। इसके अंतर्गत गत दिवस शिरोमणि अकाली दल के कट्टर समर्थक परिवार राम लुभाया छाबड़ा दर्जनों समर्थकों के साथ रमिंदर आंवला की रहनुमाई में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। 

इस मौके राम लुभाया छाबड़ा के बेटे कप्तान छाबड़ा, राजीव छाबड़ा, वंश छाबड़ा ने विधायक रमिंदर सिंह आवला और सुखबीर सिंह आंवला को बुक्के भेंट किए और साथ ही दोशाला भेंट करके सम्मानित भी किया। इस मौके जरनैल सिंह मुखीजा, जोनी आवला, अनिलदीप सिंह नागपाल, प्रेम सरपंच, राज बख्श कम्बोज, हरदेव सिंह संधू वैरोका, कुलवंत सिंह नंबरदार, चंद्र खैरेके, सचिन मिड्ढा, सुमित आवला, सचिन आंवला, डा. गुरचरन सिंह, जतिन आवला, डा. बीडी कालडा, मा. जोगिन्द्र, परमिंदर दीपू, बिट्टू सेतिया, राज कुमार दूमड़ा, कुलदीप सिंह बराड, गुरदीप सिंह फौजी, जगजीत सिंह बराड़, बलविंदर सूरघुरी, बलवंत सिंह पूर्व सरपंच, हरभजन सिंह नारंग, काला वोहरा, विक्रम वोहरा, वरुण दयोड़ा कोटकपूरा, मनीश मलोट, संजीव छाबड़ा, हरदीप सिंह झाड़ीवाला, वंश छाबड़ा आदि मौजूद थे। 

इस मौके कप्तान छाबड़ा ने कहा कि हम 25 साल से अकाली दल के साथ जुड़े हुए थे लेकिन सुखबीर सिंह बादल आम लोगों को नहीं मिलते थे और सिर्फ वह कुछ चहेते के दायरे में घिरे हुए थे परन्तु उप चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रमिंदर आंवला ने लोगों के साथ तालमेल बना कर जीत प्राप्त की थी। उसके बाद लगातार आम जनता में विचरना और लोगों के दुख-सुख में सहायक होना एक अहम बात है। जिसको देखते हुए हम कांग्रेस पार्टी में रमिंदर आंवला के लिए काम करने के लिए जुड़े हैं और पार्टी के लिए ही काम करेंगे और आखिर तक यही पार्टी के लिए जीना मरना होगा। 

इस मौके विधायक रमिंदर आंवला राम लुभाया छाबड़ा परिवार का धन्यवाद किया। वहीं कहा कि अक्सर लोग चुनाव समय बढ़ौतरी कमी देखते हैं परन्तु उप चुनाव में जिस तरह जलालाबाद हलके वोटरों ने प्यार दिया है उस के बाद भी लगातार शिरोमणि अकाली दल को लोग छोड़ कर हमारे साथ जुड़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और आंवला परिवार इनको अकाली दल से भी ज्यादा मान सम्मान देगी ताकि 2022 की चुनाव में कांग्रेस बड़े अंतर के साथ जलालाबाद से जीत हासिल करेगी और अकाली दल का सफाया करेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हलके में विकास कामों और लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और भविष्य में जो भी सरकार स्कीमों शुरू करेगी उसका लाभ लोगों तक पहुंचाया जाएगा। 
 

Vaneet