प्याज ने निकलवाए आम जनता के आंसू, 50 रूपए किलो से पार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 06:32 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया,सुमित): वर्तमान समय में प्याज व खासकर सब्जियों की कीमत बढ़ती जा रही है, परंतु प्याज ने तो लोगों के आंसू ही निकाल छोड़ें है। गत सप्ताह 30-40 रूपए किलो बिकने वाला प्याज अब 50 रूपए किलो से भी पार चला गया है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमत 60 रूपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है। वहीं दूसरी सब्जियों के भी भाव बढ़ गए हैं। इसके बारे आम जनता का कहना है कि प्याज व सब्जी की कीमत बढऩे से रसोई का बजट हिल गया है।

लोगों ने बड़े कारोबारियों की मिलीभुगत बताया व कहा कि सरकारें भी इसमें शामिल हैं। लोगों ने कहा कि महंगाई की मार पहले ही लोगों को दुख्ी कर रही है व ऊपर से प्याज व रोजाना प्रयोग में आने वाली सब्जियों की कीमतों ने लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दी है। दूसरी ओर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि प्याजों के साथ-साथ गोभी, मटर व सब्जियों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि त्यौहारों के दिनों में प्याज की कीमत ओर बढऩे का खदसा जताया जा रहा है, जिससे लगता है कि त्यौहार पर भी प्याज लोगों के आंसू भी निकलवाएगा। उल्लेखनीय है कि तीन चार दिन पहले सबसे सस्ती सब्जियां कद्दू व तोरी जोकि 20-25 रुपए था बुधवार को 50-60 रुपए तक पहुंच गई। दुकानदारों ने बताया कि यदि इसी तरह गर्मी पड़ती रही तो प्रतिदिन उपयोग में आने वाली सब्जियों के भाव बढऩे के आसार होंगे।

सब्जियों की कीमत-
प्याज 50 रुपए प्रतिकिलो
गाजर 80 रुपए प्रतिकिलो
गोभी 70 रुपए प्रतिकिलो
खीरा 40 रुपए प्रतिकिलो
भिंडी 30-40 प्रतिकिलो 
टमाटर 50 रुपए प्रति किलो
तोरिया 60 रुपए प्रतिकिलो
करेला 60 रुपए प्रतिकिलो
कद्दू 50 रुपए प्रतिकिलो
निंबू 120 रुपए प्रतिकिलो

Vaneet