.....तो अब Pakistan नहीं जाएगा Satluj का पानी

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 04:28 PM (IST)

फिरोजपुर: फिरोजपुर की भारत-पाक सरहद पर बने हुसैनीवाला सतलुज दरिया का पानी अब पाकिस्तान नहीं जाएगा क्योंकि दरिया के 29 गेटों की मरम्मत का काम शुरू हो चुका है, जिस कारण इन गेटों से लीक होकर पाकिस्तान जाने वाला पानी बंद हो जाएगा। इस कारण सरहद के पार किसानों को सिंचाई के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

दरिया के गेटों की मरम्मत का काम 2 महीनों तक चलने की संभावना है, जिसपर सरकार 300 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। मुरम्मत के काम के चलते हरीके पत्तन से नहर में आने वाले पानी को रोक  दिया है और दरिया पूरी तरह से सूख चुका है। दरिया के गेटों की मुरम्मत करीब 12 सालों के बाद की जा रही है।
 

Mohit