मुख्यमंत्री के फैसले से लोगों को मिली बड़ी राहत

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 05:34 PM (IST)

फाजिल्का (नागपाल): लोगों को सस्ता रेत उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से फाजिल्का जिले में 3 खदानों से रेत की निकासी शुरू करवा दी गई है। यह जानकारी देते हुए जिलाधीश फाजिल्का डा. सेनू दुग्गल ने बताया की पंजाब सरकार द्वारा फाजिल्का उपमंडल में गांव बाधा में दो और जलालाबाद उपमंडल के गांव गरीबा सांदड़ में एक गड्ढा शुरू करवाया गया है। इन गड्ढों से फाजिल्का जिले की जरूरतों अनुसार भरपूर रेत मिल सकेगा।

जिलाधीश डा. दुग्गल ने बताया की इन गड्ढों से लोगों को 5.50 रुपए प्रति घन फुट की दर पर रेत मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा यहां से अपनी लेबर के द्वारा ट्राली भरवाकर और 5.50 रुपए प्रति घन फुट की दर से अदायगी करके रेत ले जा सकता है। मौके पर माइनिंग विभाग के अधिकारी उपस्थित हैं जो मौके पर ही अदायगी लेकर रेत की भराई करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन गड्ढों से सिर्फ लेबर की मदद से ही रेत की निकासी की आज्ञा दी गई है और मशीनों से खुदाई या भराई करने की आज्ञा नहीं होगी।

उधर फाजिल्का जिले में रेत की गड्ढे शुरू होने से लोगों को राहत मिली है। गांव बाधा के नौजवान दलजीत सिंह ने बताया की तय कीमत पर घर के नजदीक ही रेत मिलने लगा है जब कि पहले रेत लेने दूर जाना पड़ता। था। इसी प्रकार सतनाम सिंह निवासी गांव म्यानी ने रेत गड्ढे शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन गड्ढों के शुरू होने से लोगों को जहां सस्ता रेत मिलेगा वहीं इससे लेबर को भी काम मिलेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila