पुलिस को मिली कामयाबी, दड़ा-सट्टा की राशि सहित एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 11:24 PM (IST)

जीरा (गुरमेल): थाना सी.आई.ए. स्टाफ जीरा की पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मिली सूचना के आधार पर दाना मंडी जीरा में छापेमारी कर वहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से दड़ा-सट्टा राशि बरामद की है।
इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट की धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए सी.आई.ए. स्टाफ जीरा के ए.एस.आई. बलौर सिंह ने बताया कि उन्हें बीते दिन पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि आरोपी लखविन्द्र सिंह पुत्र चन्ना सिंह वासी घौड़ मुहल्ला जीरा लोगों को दड़ा-सट्टा लगवाने का आदि है और यदि अभी छापेमारी की जाए तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। जिस पर पुलिस ने दाना मंडी जीरा में छापेमारी करके वहां से आरोपी लखविन्द्र सिंह को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 820 रुपए की जुआ राशि बरामद की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News