पावरकॉम की लापरवाही दे सकती है हादसे को अंजाम

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 08:41 AM (IST)

फिरोजपुर(जैन): करोड़ों रुपए खर्चकर क्षेत्र में तारों के जोड़ खत्म करने का दावा करने वाले पी.एस.पी.सी.एल. विभाग की लापरवाही किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है। समाजसेवी संजय मित्तल ने कहा कि छावनी की पुरानी सब्जी मंडी में पावर सप्लाई की मुख्य केबल फुटपाथ पर लटक रही है और विभाग के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी का ध्यान इस तरफ नहीं गया है। 


उन्होंने कहा कि तार में अनेकों जोड़ हैं और इससे बिजली चोरी होने का खतरा भी रह सकता है। मित्तल ने सवाल किया कि बरसात का मौसम होने के कारण अगर कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग बिलों में मैंटीनैंस सहित विभिन्न तरह के टैक्स लगाकर उपभोक्ताओं का खूब आर्थिक शोषण कर रहा है, लेकिन सुविधाएं न के बराबर हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत पोल ठीक करने व तारों के झुंड हटा सुंदरता के दावे करने वाला विभाग बेहतर सुविधाएं देने में नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि इन जोड़ों को तुरंत दूर किया जाना चाहिए।  

swetha