सीवरेज गैस से मरने वालों के गुस्साए परिजनों ने किया रोड जाम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 12:48 PM (IST)

फिरोजपुर(मल्होत्रा, जैन): पुलिस लाइन में सीवरेज गैस चढऩे से हुई 3 लोगों की मौत के बाद गुस्साए परिजनों व वाल्मीकि समुदाय के सदस्यों ने रोड जाम कर मृतकों के परिजनों के लिए सरकारी नौकरी की मांग की। 

ऑल इंडिया वाल्मीकि यूथ के पदाधिकारी चौधरी राजिन्द्र कुमार, गौरव, अरुण संगेरिया, हरीश, रत्न लाल ने कहा कि सरकार को चाहिए कि मृतक परिवारों के परिजनों को पुलिस विभाग में नौकरी दे और जिस व्यक्ति ने युवकों को सीवरेज की सफाई का आदेश देकर मैनहोल में जाने को कहा था, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। 

गुस्साए लोगों ने काफी देर तक यातायात जाम करके रखा और पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग की। प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए मौके पर एस.एस.पी. प्रीतम सिंह व एस.पी. हैडक्वार्टर अमरजीत सिंह पहुंचे, जिन्होंने यथासंभव मदद का प्रदर्शनकारियों को विश्वास दिलवाया, जिसके बाद धरना हटाकर मृतक सीवरेजमैन का संस्कार किया गया। 

Vatika