15 दिन में 2.94 रुपए प्रति लीटर बढ़ा पैट्रोल का दाम, हर वर्ग परेशान

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 11:58 AM (IST)

फिरोजपुर(मल्होत्रा): 20 दिन से निरंतर बढ़ रहे पैट्रो पदार्थों के दामों से हर वर्ग परेशान है। पैट्रोल एवं डीजल पर आधारित भारत की अर्थव्यवस्था निरंतर बढ़ रहे दामों के कारण पटरी से उतर रही है। लोगों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है कि यू.पी.ए. शासनकाल में पैट्रो पदार्थों के दाम संबंधी सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन करने वाली भाजपा एवं समर्थक पार्टियों इस समय आसमान छू रहे दामों को देखकर चुप क्यों हैं। सत्ता में आने से पहले महंगाई खत्म करने के बड़े-बड़े दावे करने वाला एन.डी.ए. घटक आखिर जनता की कचहरी में फेल क्यों साबित हो गया है।

उधर निरंतर बढ़ रही महंगाई को देखते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने 10 सितम्बर को भारत बंद की कॉल देकर एन.डी.ए. को घेरने की तैयारी कर ली है। जिला फिरोजपुर कांग्रेस कमेटी भी इस बंद का पूरा समर्थन करने की तैयारी में है और शहर में बाकायदा व्यापार मंडलों द्वारा महंगाई के विरोध मे हर वर्ग को बंद की कॉल का समर्थन करने की अपील की जा रही है। निरंतर बढ़ रहे पैट्रो पदार्थों के दामों संबंधी पंजाब केसरी द्वारा विभिन्न लोगों से बात की गई तो सभी ने इसका ठीकरा केन्द्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाले करों पर फोड़ते हुए कहा कि क्रूड के दामों पर भारत सरकार का कोई कंट्रोल नहीं, लेकिन जनता पर जो टैक्स लगाए गए हैं, उन पर तो नियंत्रण कर जनता को महंगाई से राहत पहुंचाई जा सकती है। फिर सरकार उचित कदम क्यों नहीं उठाती?

15 दिन में फिरोजपुर में ये रहे पैट्रोल के दाम
24 अगस्त -  83.38 रुपए
27 अगस्त -  83.63 रुपए
28 अगस्त -  83.77 रुपए
29 अगस्त -  83.91 रुपए
30 अगस्त -  84.03 रुपए
31 अगस्त -  84.26 रुपए
3 सितम्बर -  84.95 रुपए
4 सितम्बर -  85.11 रुपए
6 सितम्बर -  85.32 रुपए
7 सितम्बर -  85.81 रुपए
8 सितम्बर -  86.20 रुपए
9 सितम्बर-   86.32 रुपए

Vatika