फिरोजपुर में National Highway पर धरना, लोगों ने जमकर निकाली भड़ास

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2024 - 02:13 PM (IST)

फिरोजपुरः फिरोजपुर छावनी के आजाद चौक में एक करियाने की दुकान करते दुकानदार अशोक से पिस्तौल की नोक पर सामान लेकर, जान से मारने की धमकियां देते फरार हुए लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे पर धरना लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि फिरोजपुर कैंट में लूटपाट और गुंडागर्दी की घटनाएं बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं जिस कारण आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। लोगों ने कहा कि फिरोजपुर कैंट में दुकानदारों, व्यापारियों तथा आम लोग लोगों की कोई सुरक्षा नहीं है और गुंडा तत्व खुलेआम दुकानदारों को धमकाकर उनसे सामान ले जाते हैं, जिस कारण फिरोजपुर के लोग डर के साए में जी रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- 24 फरवरी को CM Mann पंजाब के इस जिले का करेंगे दौरा, जानें क्यूं

 इस अवसर पर डी.एस.पी. सिटी फिरोजपुर सरदार सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और उन्होंने जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया। दूसरी और संपर्क करने पर एस.पी. इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर श्री रणधीर कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ आई.पी.सी. की अलग-अलग धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इन मोटरसाइकिल सवार लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इन लुटेरे को गिरफ्तार कर लेगी और समाज विरोधी तत्वों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Content Editor

Neetu Bala