141 बसें रहीं बंद, 1.60 करोड़ का हुआ नुक्सान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 04:46 PM (IST)

फाजिल्का (नागपाल, लीलाधर): पंजाब रोडवेज/पनबस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन (पंजाब) सब-डिपो फाजिल्का की ओर से सैंटर बॉडी के 16 से 18 जुलाई तक 3 दिवसीय हड़ताल के आह्वान पर आज प्रथम दिन स्थानीय बस स्टैंड के प्रांगण में धरना लगाकार रोष प्रदर्शन किया गया।

संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष ओंकार सिंह संधू, चेयरमैन प्रितपाल सिंह, महासचिव अमरीक सिंह ने कहा कि यूनियन सदस्यों की गत लम्बे समय से लटकती आ रही मांगों को सरकार की ओर से माना नहीं जा रहा, जिसके विरोध में 16 से 18 जुलाई 3 दिनों तक हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि हड़ताल के अंतर्गत कल 17 जुलाई को दूसरे दिन  दीनानगर में ट्रांसपोर्ट मंत्री के घर का पूरे पंजाब के वर्करों द्वारा घेराव किया जाएगा तथा 18 जुलाई कों विभिन्न नगरों के मेन चौक बंद किए जाएंगे। यूनियन नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि पनबस में कार्य करते वर्करों को नियमित किया जाए और पंजाब रोडवेज में शामिल किया जाए, सुप्रीम कोर्ट का फैसला बराबर कार्य बराबर वेतन लागू किया जाए, पनबस वर्करों पर पंजाब रोडवेज की शर्तें और नियम लागू किए जाएं। इस अवसर पर यूनियन सदस्यों ने मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। 

Punjab Kesari