पंजाब सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन ने किया चक्का जाम, यातायात हुआ प्रभावित

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2024 - 02:22 PM (IST)

फिरोजपुरः देश की प्रमुख ट्रेड यूनियनों और किसान मजदूर जत्थेबंधियों की ओर से केंद्र और पंजाब सरकार की मुलाजिम, पेंशनर्स, किसान और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आज भारत बंद की कॉल पर पंजाब सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन फिरोजपुर जिला फिरोजपुर की ओर से सिवल अस्पताल फिरोजपुर से रोष रैली करने तथा शहर के बाजारों और माल रोड पर रोष मार्च करने उपरांत फिरोजपुर शहर के शहीद उधम सिंह चौक में धरना देते हुए चक्का जाम किया गया व जमकर नारेबाजी की गई।

इस अवसर पर रविंद्र लूथरा ने बताया कि सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स की काफी समय से चली आ रही पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, कच्चे कर्मचारियों को रेगुलर करने, 6वें पे-कमिशन की त्रुटियों को दूर करके लागू करने, 1 जनवरी 2006 से बनता बकाया जारी करने के लिए किश्तें और बकाया राशि रिलीज करने, कर्मचारियों और पेंशनरों पर 200 रुपए महीने का लगाया गया जजिया टैक्स वापस लेने, पेंशनर्स पर 2.59 का गुणांक लागू करने और किसानों की फसलों पर एम.एस.पी. लागू करने की मांगें की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर यह सभी मांगे लागू नहीं की गई तो आने वाले लोकसभा चुनाव में सरकारों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 

Content Editor

Neetu Bala