पंजाब सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, दी लोगों को ये सलाह

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 05:04 PM (IST)

फिरोज़पुर  (कुमार) मुख्य इंजीनियर नहरों जल स्रोत पंजाब की ओर से निगरान इंजीनियर फिरोज़पुर सर्कल को पत्र जारी करते हुए पंजाब सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें  कहा गया है कि नहरों में छोड़े जाने वाले पानी को लोग ना पिएं और इस पानी को केवल सिंचाई के लिए ही बरता जाए। 

जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार 16 मई को रिव्यू लेने के लिए वी सी द्वारा मीटिंग की गई इस मीटिंग के दौरान पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड और राजस्थान राज्य द्वारा करवाई जा रही सैंपलिंग के नतीजों से यह पता चला है कि मौजूदा स्थिति में हरि के हेड वर्कस पर पहुंच रहे पानी को सिंचाई के लिए ही बरता जा सकता है ।मीटिंग के दौरान राजस्थान राज्य द्वारा बीकानेर केनाल पर निर्भर क्षेत्रों में ज्यादा पानी की मांग होने के कारण सिंचाई के लिए पानी छोड़ने के लिए बार बार मांग की गई और अंत में कमेटी द्वारा सबह से फिरोज़पुर फीडर द्वारा सिंचाई के लिए पानी छोड़ने का फैसला लिया गया है और राजस्थान सरकार की ओर से बताया गया है कि यह पानी सिर्फ और सिर्फ सिंचाई के लिए ही बरता जाएगा और बीकानेर केनाल के निर्भर क्षेत्र में इस पानी को ना पीने के लिए सलाह दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News