पंजाबी सभ्याचारक मंच 1 नवम्बर से मनाएगा पंजाबी सप्ताह

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 04:13 PM (IST)

फाजिल्का (लीलाधर, नागपाल): पंजाबी सभ्याचारक मंच की एक बैठक प्रताप बाग में संस्थापक प्रधान डा. सुरिंद्र्र सिंह चक्क पक्खी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पंजाबी मातृ भाषा को और अधिक प्रफुल्लित करने संबंधी विचार-विमर्श किया गया।
 
बैठक के दौरान प्रधान राजेश अनेजा के नेतृत्व में मंच की तरफ से 1 से 7 नवम्बर तक पंजाबी सप्ताह मनाने का फैसला किया गया। डा. चक्क पक्खी व प्रधान अनेजा ने बताया कि इस पंजाबी सप्ताह के दौरान मातृ भाषा से संबंधित अलग-अलग गतिविधियां व प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। बैठक में पूर्व प्रधान सुखमिंद्र सिंह बराड़ ने कहा कि पंजाबी भाषा को प्रफुल्लित करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। मुख्य संरक्षक दलजीत सिंह सराभा ने कहा कि आज युवा पीढ़ी को पंजाबी भाषा व उसके अनमोल विरसे से अवगत करवाने की जरूरत है। 

संगीत सचिव मनजिंद्र सिंह तनेजा व जसवंत सिंह मुल्तानी ने कहा कि पंजाबी भाषा का प्रसार करने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास किए जाने की जरूरत है। बैठक में संरक्षक दलजीत सिंह भट्टी, डा. अंशु चावला, डा. रामेश्वर सिंह कटारा, प्रिंसीपल गुरमीत सिंह, सुखमिंद्र सिंह बराड़, प्रकाश सरां, रविंद्रपाल सिंह, हरिंद्र सिंह हैप्पी डिलाइट, राजेश मैनी, संदीप छोकरा, संदीप शर्मा, जगजीत सिंह सैनी, मास्टर बलविंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

Vatika