अंडरग्राऊंड रेलवे पुल के निर्माण को लेकर रेलवे विभाग सवालों के घेरे में

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 01:07 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): फिरोजपुर की बस्ती टैंका वाली के रेलवे फाटक पर रेल विभाग की तरफ से करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा अंडरग्राऊंड रेलवे पुल लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है और इस अंडरग्राऊंड रेलवे पुल को देखने वाले लोगों का मानना है कि यह पुल फिरोजपुर के लोगों से मजाक है।

फिरोजपुर के युवा व्यापारी कपिल टंडन और एन.जी.ओ. जिम्मी मनचंदा ने बताया कि इस तंग अंडरग्राऊंड रेलवे पुल से एक समय में कारों, ट्रकों व बसों का आना-जाना मुश्किल हो जाएगा और दोनों तरफ से वाहनों के चलने से ट्रैफिक जाम हो जाएगा। अंडरग्राऊंड रेलवे पुल कम और सुरंग ज्यादा दिखाई देता है। रेलवे विभाग फिरोजपुर के पास बड़े-बड़े इंजीनियर हैं, मगर रेलवे विभाग के इंजीनियरों की तरफ से बनाया जा रहा यह पुल उनकी काबिलियत पर कई तरह के प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।

यह अंडरग्राऊंड पुल डबल लेन होना चाहिए, ताकि एक रास्ते से वाहन जा सकें और दूसरे रास्ते से वाहन आ सकें। उन्होंने मांग की कि इस अंडरग्राऊंड पुल के निर्माण पर खर्च किए जा रहे पैसों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। 

Vatika