रेलवे ने झोंकी अपनी पूरी ताकत, सुल्तानपुर लोधी के लिए चलेंगी स्पैशल ट्रेनें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 10:47 AM (IST)

फिरोजपुर(आनंद, मल्होत्रा): पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी से संबंधित सुल्तानपुर लोधी में होने वाले समारोहों के लिए रेलवे ने पूरी ताकत झोंक दी है व दिल्ली समेत अन्य शहरों से सुल्तानपुर लोधी के लिए स्पैशल ट्रेनों पर अपनी मोहर लगा दी है इसके साथ फिरोजपुर-नांदेड़ और फिरोजपुर से पटना व दरभंगा के लिए स्पैशल ट्रेनों को हरी झंडी दे दी गई है। 

जानकारी मुताबिक डेरा बाबा नानक से सुल्तानपुर लोधी के लिए ट्रेन (नं.-04609, 04610) 3 अक्तूबर से 16 नवम्बर की अवधि तक चलाई जाएगी जो डेरा बाबा नानक से सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी और 11 बजकर 40 मिनट पर सुल्तानपुर लोधी पहुंचेगी। वहीं सुल्तानपुर लोधी से यह ट्रेन रात 11 बजकर 55 मिनट पर चलेगी। डेरा बाबा नानक सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। इस गाड़ी के स्टापेज वेरका, अमृतसर, ब्यास, जालंधर शहर दिए गए हैं। इसके अलावा दोनों शहरों के बीच 2 अन्य ट्रेनें (नं.-04613, 04614) भी चलाई जाएंगी जो सुल्तानपुर लोधी से 1 बजे रवाना होंगी व सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर डेराबाबा नानक पहुचेंगी। वहीं डेरा बाबा नानक से यह ट्रेन शाम 7 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी व रात 1 बजकर 30 मिनट पर सुल्तानपुर लोधी पहुंचेगी।

ट्रेन (नं.-04411, 04412) दिल्ली और लोहियां खास के बीच 3 अक्तूबर से 17 नवम्बर की अवधि तक चलाई जाएगी जो कि दिल्ली से सोमवार, वीरवार तथा शनिवार को रात 11 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और सुबह 7 बजे लोहियां पहुंचेगी। वहीं लोहियां से यह ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार तथा रविवार को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर चलाई जाएगी जो सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। इस गाड़ी के स्टापेज अम्बाला, लुधियाना, फिल्लौर तथा नकोदर दिए गए हैं। फिरोजपुर से दरभंगा के बीच चलने वाली गाड़ी (नं.-04649, 04650) फिरोजपुर से रात 12 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी जोकि अगले दिन दरभंगा रात 11 बजकर 30 मिनट पहुंचेगी। वहीं दरभंगा से यह ट्रेन सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जोकि अगले दिन सुबह 3 बजकर 05 मिनट पर फिरोजपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी के स्टापेज समस्तीपुर, बरौनी, पटना, दानापुर, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला, लुधियाना दिए गए हैं, जबकि फिरोजपुर से पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या (04652) 6 नवम्बर, 10 तथा 16 नवम्बर को रात 12 बजकर 40 मिनट पर चलाई जाएगी जोकि दूसरे दिन सुबह बजे पटना पहुंचेगी वहीं पटना से ट्रेन (नं.-04651) 5 नवम्बर, 9 तथा 14 नवम्बर को रात 10 बजकर 45 मिनट पर चलाई जाएगी, जो फिरोजपुर सुबह 6 बजकर 05 मिनट पर पहुंचेगी।   

Vatika