बारिश के मौसम में रहे बेहद सावधान, इन चीजों से करें परहेज
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 04:45 PM (IST)

अबोहर (सुनील भारद्वाज): समाजिक सुरक्षा स्त्री व बाल विकास विभाग के निर्देशों पर लाईन पार क्षेत्र नई आबादी में स्थित आंगनबाडी सैंटर में जागरूकता दिवस (ईसीई डे) मनाया गया। इस अवसर पर आंगनबाडी वर्कर संतोष रानी, मीरां देवी, रेनू , सोनू रानी, माया देवी, प्रीति, सिमरन, मंजू, अनिशा, राम कुमार नोखवाल, विजय, प्रियंका, खुशी, तमन्ना, वंशिका व बंटी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर 0 से 6 साल तक के बच्चों के विकास, हाथों व शरीर की सफाई, डेंगू व उनके सही देखभाल के प्रति अभिभावकों को जागरूक किया गया। आंगनबाडी वर्कर संतोष रानी ने कहा कि बारिश के इस मौसम में बच्चों के स्वास्थय के प्रति विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि वह बीमारियों से बचे रहें। उन्होने कहा कि इस समय डेंगू के फैलने का ज्यादा खतरा रहता है, जिसके लिये घरों में फ्रीज की ट्रे, कूलर आदि में पानी जमां न होने दें। उन्होने बताया कि यह मच्छर साफ पानी पर पैदा होता है। इसलिए पानी के बर्तन ढक कर रखें। खाना खाने से पहले बच्चे अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन व साफ पानी से धोयें। बारिश के मौसम में बाहर की चीजों को खाने से परहेज रखें। शुद्ध व ताजा भोजन ही ग्रहण करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here