काऊंटर इंटैलीजैंस की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन की खेप बरामद
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 10:30 PM (IST)

जलालाबाद (बंटी दहूजा): स्पैशल स्टेट आप्रेशन सैल फाजिल्का को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जांच अधिकारी एच.सी. हरदयाल सिंह ने बताया कि उनके पास मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि जसविन्दर सिंह उर्फ गिंदू निवासी गांव चक्क खीवा के दो पाकिस्तानी समगलरों के साथ सम्बन्ध हैं और मोबाइल फोन वहाटएअप के जरिए हेरोइन की समगलिंग का काम करता है। जसविन्दर सिंह उर्फ गिंदू उक्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवाई है, जो उक्त हेरोइन की खेप जसविन्दर सिंह उर्फ गिंदू ने अपने कब्जे में छिपा छुपा कर रखी हुई है। यदि जसविंदर सिंह उर्फ हिंदु उक्त को काबू करके सख्ती के साथ पूछताछ की जाए तो उससे भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हो सकती है। जिस पर काउन्टर इंटेलिजेंस यूनिट जलालाबाद द्वारा बीती रात कार्यवाही करते हुए भारत पाकिस्तान सरहद पर स्थित गांव चक्क खीवा से जसविंदर सिंह पुत्र गोपाल सिंह को 2 किलो 400 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया गया है। हेरोइन एक घर में दीवार में छिपाकर रखी गई थी, जिसे पुलिस ने छापा मारकर रिकवर किया। जब्त की गई हेरोइन की कीमत लगभग 12 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।