राइस मिलर एसो. के शिष्टमंडल ने की मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरोड़ा से मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 02:01 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया):राइस मिलर एसो. का वफद प्रदेशाध्यक्ष ज्ञान चंद भारद्वाज की अध्यक्षता में मांगों को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के मुख्य सचिव सुरेश कुमार अरोड़ा से जालंधर में मिला। इस अवसर पर उनके साथ जलालाबाद से हरीश सेतिया, भुपिंद्र सिंह, जीरा से सुमित नरूला और संगरूर से अश्वनी कुमार मौजूद थे। 

इस मौके पर राइस मिलर एसो. प्रधान ज्ञान चंद ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से धान के 2018 -19 के सीजन को लेकर लागू की गई पालिसी पर फिर से विचार किया जाए । पहले वाली पालिसी 2017 -18 को लागू किया जाए। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि इस बार फिर धान की कटाई में देरी है। नमी वाले धान का आना भी लाजमी है। सरकार को राइस मिलरों को रियायतें देनी चाहीए हैं ताकि वे सरकारी धान आसानी से लगा सके। 

राइस मिल्लरों ने 5 प्रतिशत गारंटी की पालसी को रद्द करने और चावल की अदायगी 30 जून तक करने की मांग की। अरोड़ा ने राइस मिलरों को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही उनकी मांगों को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह कोअवगत करवाएंगे।

swetha