नवनिर्मित ओवरब्रिज पर सड़क में पड़ी दरारें

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 08:53 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया,सुमित): शहर के श्री मुक्तसर साहिब रोड पर लगभग बनकर तैयार हो चुके ओवरब्रिज का निर्माण कार्य सवालों के घेरे में आता दिखाई दे रहा है क्योंकि शहर में हुई एक बरसात ने ही उक्त ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों की पोल खोलकर रख दी है। आलम ये है कि सड़क के भीतर कुछ स्थानों पर दरारें पड़ चुकी हैं और साईडों पर कवरिंग दीवारों के पास पर सड़क धस गई है। यहां बता दें कि सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से शहर के श्री मुक्तसर साहिब रोड पर ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जा रहा है और ये कार्य अगस्त में पूरा होना है। लेकिन उक्त रोड के ट्रायलबेस पर ही सड़क का निर्माण कार्य सवालों के घेरे में है। 

यहां बता दें कि ओवर ब्रिज पर सड़क के निर्माण कार्य करते समय गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाता है लेकिन जिस तरह ये सड़क शुरू होने से पहले ही सिर्फ बरसात से ही धस गई है और दरारें पड़ गई हैं। उससे लगता है कि इसके निर्माण कार्य में कई तरह की खामियां हो सकती हैं।उधर, इस संबंधी जब ठेकेदार के मैनेजर सोहन लाल वर्मा के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बरसात के कारण कुछ दरारें सामने आई हैं लेकिन ज्यादा समस्या नहीं है और अगर कहीं कुछ कमी है तो उसे ठीक किया जाएगा।  

Vaneet