कार चालक ने सरकारी बस को मारी टक्कर,गुस्साए रोडवेज कर्मचारियों ने लगाया जाम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 08:05 AM (IST)

जलालाबाद (गुलशन): स्थानीय नगर कौंसिल बस स्टैंड पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब फिरोजपुर से चलकर फाजिल्का की ओर जा रही पंजाब रोडवेज की बस नंबर (पी.बी.05 एस.9836) को थाना सदर के समक्ष पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर दे मारी, जिस कारण कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया व बाद में बस के अड्डे पर पहुंचने पर कार चालक ने अपने नुक्सान की भरपाई को लेकर बस चालक से झगड़ा करना शुरू कर दिया।

पंजाब रोडवेज के साथी कर्मचारी से हुई बदसलूकी से आक्रोशित बस स्टैंड पर पहुंचे अन्य सरकारी बसों के चालकों ने अपनी बसों को सड़क के बीच में खड़ा कर दिया जिस कारण सड़क के दोनों ओर जाम लग गया, जिस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

सरकारी बस के चालक ने बताया कि वह फिरोजपुर से फाजिल्का की ओर जा रहा था कि सदर थाने के समक्ष पहुंचने पर बस में सफर कर रहे एक पुलिस कर्मचारी ने उसे थाने के समक्ष उतारने को कहा। जब उसने थाने के समक्ष बस खड़ी की तो फिरोजपुर की दिशा से पीछे आ रही आई कार ( एच.आर.20.बी.5625) के चालक ने बेकाबू होकर बस को पीछे से टक्कर दे मार दी। सदर थाने से चलकर जब वह मुख्य बस स्टैंड पर सवारियों को उतार रहा था तो उक्त कार सवार चालक जोकि पंजाब पुलिस का कर्मचारी था, ने बस के आगे अपनी कार टेढ़ी कर खड़ी कर दी व उसकी कार के हुए नुक्सान के बदले बदसलूकी करनी शुरू कर दी, जिस कारण उनके बीच में आपसी तकरार हुई व बाद में उसकी हिमायत में उतरे पंजाब रोडवेज के साथियों ने बसों को सड़क के बीच में खड़ा कर जाम लगा दिया। 

Anjna