गरीब परिवार के लिए बारिश बनी आफत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 11:22 AM (IST)

जलालाबाद(बजाज, सेतिया, बंटी): बीती रात आई बारिश दौरान गांव चक्क अराईयांवाला उर्फ फलियांवाला में एक गरीब परिवार के कमरे की छत गिर गई जबकि बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया लेकिन कमरे के अंदर पड़ा सामान मलबे में दब गया।

मोहन सिंह पुत्र सुरजन सिंह वासी चक्क अराईयांवाला ने बताया कि बीती रात्रि बारिश दौरान उनके पक्के कमरे की छत अचानक गिर गई। इस दौरान चाहे कमरे के अंदर मौजूद न होने के कारण जानी नुक्सान होने से बचाव हो गया मगर कमरे के अंदर पड़ा सामान जिसमें चारपाई, बिस्तरे, छत वाला पंखा, गेहूं आदि सामान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसने कहा कि पहले ही आर्थिक तंगी के चलते वह अपने घर का रोजगार बड़ी मुश्किल से चला रहा है।

मगर आज बारिश के आने से उसके पक्के कमरे की छत गिरने से वह बेघर हो गया है और खुले आसमान तले रहने को विवश हो गया है।कमरे की छत गिरने से बेघर हुए मोहन सिंह ने जिला फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर तथा स्थानीय सिविल प्रशासन से मांग की कि उनके पक्के कमरे की गिरी छत और अंदर पड़े सामान के हुए नुक्सान का मुआवजा दिया जाए ताकि वह अपने कमरे की छत दोबारा डाल कर अपना जीवन बसर कर सके।

Vatika