घर में मची चीख-पुकार, 3 साल के मासूम के साथ दर्दनाक हादसा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 11:43 AM (IST)

अबोहर : गत दिन सुबह मलोट निवासी 3 साल के बच्चे की घर में बनी डिग्गी में गिरने के कारण डूबने से मौत हो गई। वह पिछले कुछ दिनों से गांव रामपुरा नारायणपुरा में रहने वाले अपने नाना नानी के घर आया हुआ था। घटना के बाद परिजनों ने उसे तुरंत बाहर निकाला और अस्पताल लाए लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।

 एकम घर में ही खेल रहा था कि खेलते-खेलते घर में बनी पानी की डिग्गी का प्लास्टिक का ढक्कन खुलने से वह उसमें गिर गया। जब काफी समय गुरसेवक की पत्नी को एकम नजर नहीं आया तो उन्होंने इधर-उधर देखा तो डिग्गी का ढक्कन खुला देख उसमें झांका तो एकम उसमें डूबा हुआ था। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों की मदद से एकम को बाहर निकाला और सीतो गुन्नों के अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे रैफर कर दिया तो परिजन एकम को अबोहर के सरकारी अस्पताल लाए जहां डाक्टर ने उसे मृत करार दे दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila