एक हजार रूपए में जेल के भीतर मोबाइल पहुंचाता सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 03:10 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): पिछले एक सप्ताह से जेल में निरंतर मिल रहे मोबाइल फोनों के रहस्य को सुलझाते हुए जेल प्रशासन ने जेल में तैनात प्राईवेट सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। सहायक सुपरीडैंट हरभजन लाल ने पुलिस को भेजी शिकायत में बताया कि पिछले कुछ दिनों से जेल में लगातार मोबाइल फोन मिलने की घटनाओं पर गंभीर होते हुए कड़ी निगरानी की जा रही है। 

इसी दौरान प्राईवेट सिक्योरिटी कंपनी पैस्को के कर्मचारी रेशम सिंह की गतिविधियां आशंकित नजर आने पर उसकी तलाशी ली गई तो वह मोबाइल फोन छिपा कर भीतर ले जा रहा था। उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने माना कि यह मोबाइल वह हवालाती प्रदीप सिंह गांव कोहाला को पहुंचाने जा रहा था जो मुलाकात करने आई उसकी पत्नी ने उसे दिया था। इस काम के बदले उसने एक हजार रूपए लेने थे। थाना सिटी के हैड कांस्टेबल गुरमेल सिंह ने बताया कि हवालाती प्रदीप कुमार, उसकी पत्नी एवं रेशम सिंह के खिलाफ जेल एक्ट के तहत पर्चा दर्ज करने के बाद रेशम सिंह को जमानत पर छोड़ दिया गया है।

Mohit