अब शहीद ऊधम सिंह वाला के नाम से जाना जाएगा सुनाम रेलवे स्टेशन

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 10:11 AM (IST)

फिरोजपुर(आनंद): आखिरकार लंबे अर्से बाद सुनाम रेलवे स्टेशन को शहीद का नाम मिल ही गया है क्योंकि रेलवे की ओर से सुनाम रेलवे स्टेशन को शहीद ऊधम सिंह के नाम पर तबदील करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


अब यह रेलवे स्टेशन सुनाम ऊधम सिंह वाला के नाम से ही जाना जाएगा और रेलवे की ओर से समय सारिणी से लेकर गाडिय़ों के स्टॉपेज भी अब सुनाम ऊधम सिंह वाला के नाम तबदील कर दिए जाएंगे।  रेलवे ने इस स्टेशन का कोड एस.एफ.एम.यू. कर दिया है। हालांकि रेलवे की यह कारगुजारी जहां देश के लिए न्यौछावर होने वाले शहीद ऊधम सिंह के लिए एक बड़ा सम्मान है, वहीं यह सुनाम और पंजाब वासियों  के लिए भी एक अच्छी शुरूआत है।

swetha