फिरोजपुर में जल्द पासपोर्ट ऑफिस शुरू करने के लिए शेर सिंह घुबाया ज्वाइंट सचिव चटर्जी से मिले

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 12:37 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर में जल्द ही पासपोर्ट आफिस खोलने की मांग को लेकर संसदीय क्षेत्र के सांसद शेर सिंह घुबाया आज मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स के ज्वाइंट सचिव अरुण कुमार चटर्जी से मिले और उनसे फिरोजपुर में जल्द से जल्द पासपोर्ट ऑफिस खोलने के लिए अप्रूवल देने की मांग की। 

शेर सिंह घुबाया ने बताया कि वह लंबे समय से फिरोजपुर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने के लिए केन्द्र सरकार के संबंधित मंत्रियों से मिलते रहे हैं और उनकी मांग करने पर ही केन्द्र सरकार की तरफ से फिरोजपुर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने का फैसला लिया गया है। शेर सिंह घुबाया ने बताया कि ज्वाइंट सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने उन्हें पासपोर्ट ऑफिस खोलने के लिए एक-दो दिन में अप्रूवल देने का भरोसा दिया है और जल्द ही फिरोजपुर छावनी के मुख्य डाकघर में पासपोर्ट ऑफिस खोल दिया जाएगा। सांसद घुबाया ने कहा कि अब जिला फिरोजपुर, फाजिल्का, जीरा, मक्खू, गुरुहरसहाय, जलालाबाद आदि के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए अमृतसर पासपोर्ट दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और लोगों के पासपोर्ट फिरोजपुर में ही बनने से उनके समय व पैसे की बचत होगी।  

Punjab Kesari