आंगनबाड़ी वर्करों ने शेर सिंह घुबाया की कोठी का किया घेराव
punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 03:42 PM (IST)

जलालाबाद (निखंज): ऑल इंडिया आंगनबाड़ी वर्कर्स/हैल्पर्स यूनियन पंजाब ऐटक द्वारा आज बाजार में रोष मार्च किया व लोक सभा हलका फिरोजपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार शेर सिंह घुबाया की कोठी का घेराव करके कांग्रेस सरकार का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया।
प्रांतीय प्रधान सरोज छपडीवाला व सुनील कौर बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने वोटों के समय वर्कर्स/हैल्पर्स से वायदा किया था कि हमारी सरकार आई तो वर्कर्स, हैल्पर्स को मिनीयम वेज दिया जाएगा। जिसकी वीडियो भी हम पंजाब सरकार को दे चुके हैं। परंतु मिनीमम वेज तो कांग्रेस सरकार ने क्या देना था बल्कि केंद्र सरकार के पास से जो आंगनबाडी वर्कर्स, हैल्पर्स ने लंबे संघर्ष के बाद वृद्धि करवाई तो केंद्र सरकार ने सिर्फ 1500 रुपए वर्कर व -750 रुपए हैल्पर का प्रति माह वृद्धि की थी। जिसमें 60 प्रतिशत केंद्र सरकार व 40 प्रतिशत राज्य सरकार ने डालना था। परंतु कांग्रेंस सरकार ने कटोती करके 900 रुपए प्रति माह वर्कर व 450 रुपए प्रति माह हैल्पर का पत्र जारी कर दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के आते 3 से 6 साल के बच्चे प्री नर्सरी के नाम पर स्कूलों मं भेज दिए गए। आंगनबाडी सेंटर खाली कर दिए गए। उन्होंने कहा कि वर्कर्स हैल्पर्स कांग्रेस सरकार की कोझी चालों कभी कामयाब नहीं होने देंगी। इस समय लोक सभा हलका फिरोजपुर के कांग्रेसी उम्मीदवार की कोठी का घेराव करने मौके आशा ढाबा, कैलाश छपडीवाला, कृष्णा बस्ती भूंमन शाह, राज महालम, दीप माला, वीरा खन्ना, रजनी लाधूका, लाजवंती टहाली वाला, कृष्णा रानी, राज लमोचड आदि वर्कर्स हैल्पर्स मौजूद थे व जिन्होंने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जंमकर भडास निकाली।