धुंध का फायदा उठाने की ताक में तस्कर, भारत-पाक सरहद पर बढ़ी गतिविधियां

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 04:56 PM (IST)

फाजिल्का (नागपाल): राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ फाजिल्का इलाके में रात्रि और सुबह के समय पड़ने वाली गहरी धुंध का फायदा उठाकर पाकिस्तान में बैठे नशीले पदार्थों के तस्करों ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। इन नशा तस्करों का सबसे बड़ा सहायक ड्रोन हो रहा है। ड्रोन के जरिए हेरोइन व हथियार भेजने में जहां जान की हानि का डर नहीं रहता वहीं यह आसान भी है। नशा तस्करों की इन गतिविधियों में पड़ोसी मुल्क भी सहायक है जोकि इस सीमावर्ती राज्य में अशांति फैलाना चाहता है।

शनिवार को फाजिल्का की सीमा निरीक्षण चौकी सवारवाली के निकट तस्करों ने ड्रोन के जरिए लगभग 27 किलोग्राम हेरोइन व पिस्टल तथा मैगजीन फैंके जोकि सतर्क बी.एस.एफ. के जवानों ने ढूंढ लिए। बी.एस.एफ. की सतर्कता के कारण ही हेरोइन व हथियारों को लेने के आए 3-4 अज्ञात व्यक्ति भी वहां से भाग निकले। इन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बी.एस.एफ. के अधिकारियों के बयान पर थाना सदर फाजिल्का में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

फाजिल्का के एस.एस.पी. भुपिन्द्र सिंह सिद्धू ने बताया कि इन अज्ञात व्यक्तियों को पकड़ने के लिए फाजिल्का पुलिस ने 3 टीमों का गठन किया है, जो इन देशद्रोहियों को जल्द ही पकड़ लेगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रद्रोही गतिविधियों पर रोक लगाने में पंजाब पुलिस अपना पूर्ण सहयोग कर रही है तथा अपने स्तर पर भी काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस ने भी 29 नवम्बर 2022 को 2 किलो से अधिक हेरोइन उपमंडल के गांव नूरशाह के पास से पकड़ी थी।

नशा तस्करों की गतिविधियों ने पहले सुरक्षा लाईन बी.एस.एफ. के अलावा अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों के काम को बड़ा दिया है। घने कोहरे में देश विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए इस सभी को सतर्कता से काम करना पड़ेगा। पाकिस्तानी तस्करोम द्वारा भेजे जाने वाले ड्रोनों को सुरक्षा एजेंसियां आसाना से पकड़ न सकें इसलिए ड्रोन पर चमचमाती लाईटें और टेप लगा देते हैं ताकि बी.एस.एफ के जवान और सुरक्षा एजेंसियां भ्रम में रहें। बी.एस.एफ. के उच्च अधिकारियों ने बताया कि कोहरे में बी.एस.एफ. ने अपनी गतिविधियां और सतर्कता दोनो बढ़ा दी हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News