कुंभ मेला:बठिंडा व चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए चलेंगी स्पैशल ट्रेनें

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 09:00 AM (IST)

फिरोजपुर(स.ह.): कुंभ को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने बठिंडा व चंडीगढ़ से फापमाउ घाट और प्रयागराज के लिए 6 स्पैशल ट्रेनों पर मोहर लगा दी है। जानकारी के मुताबिक बठिंडा से ट्रेन संख्या 04510 और 04509 क्रमश: 13 जनवरी तथा 17 फरवरी को सुबह 4.30 बजे चलेंगी जोकि अगले दिन प्रयागराज सुबह 2 बजे पहुंचेंगी।

वहीं प्रयागराज से ये ट्रेनें 15 जनवरी व 19 फरवरी को रात 10.30 बजे चलेंगी जोकि अगले दिन शाम 7.30 बजे बङ्क्षठडा पहुंचेंगी। इन ट्रेनों के स्टॉपेज रामपुराफूल, तपा, बरनाला, धूरी, पटियाला, अम्बाला, यमुनानगर, सहारनपुर, रूड़की, लकसर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली तथा ऊंचाहार दिए गए हैं। वहीं बठिंडा से 2 अन्य ट्रेनें 04516 व 04515 सुबह 4.30 बजे 2 फरवरी को चलेंगी फापमाउ 1.30 बजे पहुंचेंगी जबकि फापमाउ से बठिंडा के लिए ट्रेन 5 फरवरी को रात 10.30 बजे चलेगी जोकि अगले दिन शाम 7.30 बजे बङ्क्षठडा पहुंचेगी। चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए ट्रेन संख्या 04514 व 04513 सुबह 7.10 बजे 14 जनवरी, 18 फरवरी तथा 3 मार्च को चलेंगी जोकि  अगले दिन सुबह 2 बजे प्रयागराज पहुंचेगी, वहीं प्रयागराज से ये ट्रेनें 15 जनवरी, 21 फरवरी तथा 4 मार्च को रात 10.30 बजे चलेंगी जोकि अगले दिन सुबह 4.35 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगी। इन गाडियों के स्टॉपेज अम्बाला, सहारनपुर, यमुनानगर, रूड़की, लकसर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली तथा ऊंचाहार दिए गए हैं।  

swetha