त्यौहारों के चलते एस.एस.पी. ने दिए अधिकारियों को ये कड़े निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 04:50 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : आंतकी संगठनों और इनके सहयोगी पंजाब में सरगर्म है, जो पंजाब के शांत माहौल को खराब कर सकते हैं तथा कोई भी शरारती तत्व ऐसी बुरी घटना को अंजाम दे सकता है, ऐसे हालातों को देखते हुए जिला फिरोजपुर में त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। 

यह जानकारी देते हुए एस.एस.पी. हरमनदीप सिंह हांस ने बताया कि फिरोजपुर का एरिया भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित होने के कारण ऐसा खतरा भी गंभीर हो सकता है। उन्होंने बताया कि जिले के शहरों, कस्बा और बाजारों में दीपावली का त्यौहार होने के कारण भारी इकट्ठ होने की संभावना है। ऐसे हालातों में कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए सभी एस.एच.ओ., हल्का अधिकारियों और समूह गजटिड अफसरों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबंध कड़े करते हुए स्पैशल नाकाबंदी करने और पी.सी.आर. को और एक्टिव करने के आदेश दिए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों, स्टेडियम, पार्क, शहरों के बीच वाले बाजारों, मॉल, मंदिर, गुरुद्वारे तथा अन्य संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों वाली जगहों पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं। एस.एस.पी. ने बताया कि लावारिस वस्तुओं, संदिग्ध सामग्री, टिफन और व्हीकल बैग आदि का विशेष रूप में ध्यान रखा जा रहा है। बस स्टैंड तथा संवेदनशील जगहों और एंटीसाबोटेज चेकिंग और डॉग स्क्वायड टीमों द्वारा भी चैकिंग करवाई जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News